कन्नौज गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के गोरी नवादा के रहने वाले संदीप पुत्र राजकुमार ने बताया की 15ध्9ध्2020 को सुबह करीब 4 बजे हमारी बहिन शिवानी उम्र करीब 17 वर्ष जो की दूसरे जिले के रहने वाले संदीप पुत्र सूरजपाल अंबेडकर नगर तुर्कीपुर थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद का रहने वाला है हमारी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया मेरी बहन घर में रखे ₹45000 रुपए ब जेवर को अपने साथ ले गई थी जब परिजनों को सूचना मिली की हमारी लड़की जयपुर में है तो परिजनों लड़का व लड़की को थाने लेकर आये परिजनों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है
परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मामला पुलिस ने किया दर्ज