पति पत्नी के बीच उपजे विवाद में पत्नी ने लगाई फाँसी

कन्नौज के थाना सौरिख के अंतर्गत सकरावा चैकी के ग्राम शरीफाबाद  
डडोनी पति पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था और शादी के अभी 2 वर्ष भी पूरे नहीं हो पाए थे आज सुबह करीब 10ः30 बजे के करीब पति पत्नी में आपस में झगड़ा होने लगा पति घर से गुस्सा होकर घर से चला गया और पति ने कहा कि अगर असील बाप की पैदा हो तो मुझे मुंह नहीं दिखाना रिक्की की मां बहुत ही बुजुर्ग है उसके मना करने के बाद भी बहू ने फांसी का फंदा लगा लिया फांसी का फंदा लगते ही सभी लोग मौके से फरार हो गए इसकी शादी 28 अप्रैल 2019 को ग्राम बलियापुर तिर्वा कन्नौज से हुई थी ड डों नी रिक्की पुत्री रामानंद राठौर के पुत्र के साथ हुई थी इनके परिवार में शिवानी पत्नी रिक्की राठौर बा रामानंद सन ऑफ बाबू राम पिताजी अनीता वाइफ ऑफ रामानंद माताजी  निशा सन ऑफ राम आनंद लड़के की बहन आरती सन ऑफ राम आनंद यह दोनों बहने 13 व 15 साल की हैं घर में रिकी की दो छोटे भाई 7 और 8 साल के हैं रिक्की से एक छोटा भाई बाहर रहता है कोई भी व्यक्ति मिट्टी के पास नहीं जा रहा था तभी मोहल्ले वालों ने पुलिस वालों को सूचना दी तो दो ढाई घंटे बाद पूरा स्टाफ वहां पहुंचा तब तक मोहल्ले वालों ने सब को फांसी के फंदे से उतारकर नीचे लिटा दिया था पूरा परिवार मौके से फरार था तब तक ससुराल पक्ष मौके पर पहुंच गया था तब सकरावा चैकी इंचार्ज मुकेश राणा जी अपने समस्त स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया गया। लड़की के पिता का नाम रघुराज सिंह सन ऑफ रामचंद्र यह बलियापुर तिर्वा के निवासी हैं ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर आए दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था का अरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।