कन्नौज छिबराम़ऊ मोहम्मदाबाद मार्ग पर नया नगला के पास बने ब्रेकर पर मोटर साईकिल पर सवार एक महिला की गिर कर गम्भीर रूप घायल हो जाने के कारण अस्पताल जाते समय मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला बजरिया निवासी नरेन्द्र गुप्ता की पत्नी आयु 40 वर्ष अपने पुत्र आशुतोष के साथ मोेटर साईकिल सवार हो कर मोहम्मदाबाद रोड से अपनी बहन के घर सातिमपुर जा रही थी जाते समय नया गांव के पास ब्रेकर पर जैसे ही मोटर साईकिल गुजरी तो पीछे बैठी
आशुतोष की माता अनीता उछलकर नीचे गिर गई जिससे उनके सर पर गम्भीर चोट लगी उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल फर्रूखाबाद और वहाँ से कानपुर के लिए
रेफर के समय रास्ते में जाते समय उनकी मौत हो गई जैसे ही परिजनों को उनकी मौत की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। नगर के लोग शोक सम्बेदना व्यक्त करने समाजसेवी आशुतोष के आवास पर पहुंचे।
.